भोपाल। सोशल मीडिया पर फैला 10 अप्रैल को बंद का आह्वान मध्यप्रदेश के ज्यादातर इलाकों में नहीं दिखा। बड़े शहरों में लगभग सभी प्रतिष्ठान खुले रहे। ग्वालियर के कुछ थाना क्षेत्रों में ऐहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगाया गया है। भिंड और मुरैना में भी पुलिस अलर्ट पर है। पूरे प्रदेश में 15 हजार अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

सेंधवा : अंचल के ग्राम बलवाड़ी और वरला में करीब 75 फीसदी दुकानें सुबह से ही बंद रहीं।

बड़वानी : कलेक्टर और एसपी ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। बाजार रोज की तरह खुले रहे। बंद का कही कोई असर नजर नहीं आया।

सतना : जिला एवं पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था पर पैनी नजर रख रहा है। कलेक्टर और एसपी शहर की स्थितियों का जायजा लेते रहे। यहां बाजार आम दिनों की तरह खुले रहे।

शहडोल : शहर में आने वाले बाहरी वाहनों की सघन तलाशी ली गई। पुलिस ने डॉग स्कवाड और बम निरोधी दस्ते को भी तैनात किया है।

रीवा : भारत बंद को लेकर आईजी उमेश जोगा, एसपी ललित शक्यवार के निर्देश पर पूरे शहर में पुलिस बल तैनात है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर बनाए हुए है।

गृह मंत्री के बंगले में बनाया कंट्रोल रूम

संभावित बंद के मद्देनजर गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह के बंगले पर भी एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। यह सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से संपर्क में रहेगा और मैदानी स्थिति का जायजा लेगा। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बेहतर समन्वय और सतर्कता के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।

अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती

84 कंपनी – विशेष सशस्त्र बल

18 कंपनी – डीजी रिजर्व

8 कंपनी – क्विक रिएक्शन फोर्स

5 कंपनी – स्पेशल टास्क फोर्स

4 कंपनी – रैपिड एक्शन फोर्स

6250 जवान – हाल ही में ट्रेनिंग पूरी करने वाले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *