ग्वालियर। एससी, एसटी एक्ट में बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आयोजित बंद के दौरान भड़की हिंसा में ग्वालियर चंबल संभाग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। वहीं आज भी तनावपूर्ण हालात के चलते ग्वालियर के चार और थाना क्षेत्रों सहित भिंड, मुरैना में कफ्र्यू जारी रहा। पुलिस और अद्र्धसैनिक बलों ने हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने तीनों जिलों में विभिन्न मामलों में 1200 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं भिंड में 2 पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज हुआ है। दतिया जिले में भी ऐहतियात के तौर पर कलेक्टर मदन कुमार ने धारा 144 लगा दी है।
मध्यप्रदेश सरकार में सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री लालसिंह आर्य के भिण्ड जिले के गोहद स्थित उनके सरकारी आवास में आज सुवह अज्ञात भीड ने पथराव कर दिया। मंत्री लालसिंह आर्य अपने आवास पर नहीं थे। आज भी सुवह भारी भीड सडक पर उतर आई। गोहद में कल तरह आज भी बाजार पूरी तरह बंद है। स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए भारी पुलिसबल लगाया गया है। पुलिस की गाडी बराबर बाजार में घूम कर स्थिति पर नजर रखे हुए है।
भिण्ड जिले में कर्फ्यू लगा होने के कारण जहां बाजार पूरी तरह बंद है वहीं बसों को भी पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। शहर में आवागवन को लेकर ऑटो भी नहीं चल रहे है। चाय-पान की दुकानों के अलावा मडीकल स्टोर भी बंद है। आज सुवह पुलिस वाहन से पुलिस द्वारा एलान किया गया कि कर्फ्यू लगा होने के कारण कोई भी दुकानदार अपनी दुकानें न खोले साथ ही लोग अपने घरों में ही रहे। शहर में दुपहिया वाहन चलाने वालों को पुलिस ने पकड कर उन पर लाठियां बरसाई।
भिण्ड जिले के लहार क्षेत्र के रौन थाना क्षेत्र के ग्राम मछण्ड में कल गोली लगने से हुई महावीर सिंह राजावत की मौत के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी। आज पुलिस सुरक्षा में महावीर सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया। रौन थाना क्षेत्र के ग्राम बगियापुरा निवासी दशरथ जाटव 35 कल रात्रि को ग्राम पचोखरा जा रहा था कि रास्ते में उसकी अज्ञात लोगों ने पकडकर पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर शव खेत में फेंक दिया। आज सुवह पुलिस ने दशरथ जाटव का शव बरामद कर उसका अंतिम परीक्षण कराया तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
भिण्ड जिले में हुए उपद्रव के दौरान चार लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा उपद्रव भिण्ड जिले के मेहगांव में हुआ है। आगजनी और तोडफोड की घटनाएं हुई है। भिण्ड जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक सैकडा से अधिक ज्ञात व 4-5 हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध कायम किए गए है। अभी भी भिण्ड जिले में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
कलेक्टर इलैया राजा टी ने बताया है कि कल सुवह 10 बजे से 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। आमजन एक घण्टे में अपनी जरुरतों का सामान खरीद लें। इन्टरनेट सेवा कल भी बंद रहेगी। स्कूल, कॉलेज कोचिंग भी अभी आगामी आदेश तक बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *