ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई)में चौकीदारों (वॉचमैन) की भर्ती परीक्षा में पैसे लेकर ठेके पर पेपर लीक कर पास कराने वाले दो दलालों और ४८ परीक्षार्थियों को एसटीएफ पुलिस ने धर दबोचा है। एसटीएफ पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ भादसं की धारा ४२०, १२० बी और ३/४ परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में भोपाल, ग्वालियर एवं रतलाम में विभिन्न सेंटरों पर भारतीय खाद्य निगम के चौकीदारी पद हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें देशभर से उम्मीदवार परीक्षा देने आए थे। इन्हीं में से ४८ उम्मीदवार जो बिहार, हरियाणा , राजस्थान और दिल्ली से आए थे इन्हें पास कराने के लिए ठेके पर लेकर आए दिल्ली के आशुतोष कुमार व हरीश कुमार ने गांधीनगर क्षेत्र पडाव के एक गेस्ट हाउस सिद्धार्थ पैलेस में रूकवाया था। बताया जाता है कि आशुतोष कुमार व हरीश कुमार ने इन ४८ परीक्षार्थियों (वॉचमैन) के लिए होने वाले पेपर को सेटिंग से लीक कर लिया और परीक्षाथर््िायों को पेपर के वस्तुनिष्ठ सवाल व जबाब देकर गेस्ट हाउस में तैयारी करा रहे थे।
इसकी भनक एसटीएफ को जैसे ही लगी तो उन्होंने देर रात्रि में छापा मारकर दोनों दलालों व ४८ उम्मीदवारों को दबोच लिया। पकडे गये उम्मीदवारों ने बताया कि उन्हें यह दलाल ५-५ लाख रूपये में चौकीदारी परीक्षा पास कराने व नौकरी लगवाने के नाम पर लाये थे। एसटीएफ ने मामला दर्ज कर पडताल शुरू कर दी है। एसटीएफ पुलिस की यह कार्रवाई एसटीएफ एसपी सुनील कुमार शिवहरे के निर्देश पर निरीक्षक एजाज अहमद, चेतन सिंह वैस , जहीर खान ने की। परीक्षार्थियों व दलालों के पास से हस्तलिखित प्रश्रोत्तर जब्त भी किये गये हैं। एसटीएफ ने इस सारे मामले में भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।