मुस्कान ने महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीत लिया जिससे आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में भारत ने पदक तालिका में चीन को दूसरे नंबर पर धकेल दिया। भारत की 16 बरस की मुस्कान ने चीन की किन सिहांग और थाईलैंड की कन्याकोर्न हिरूनफोएम को हराकर पीला तमगा हासिल किया।
टीम वर्ग में भी मुस्कान, मनु भाकर ओर देव्यांशी राणा को गोल्ड मेडल मिला। भारत ने 9 गोल्ड समेत 22 मेडल जीतकर तालिका में पहला स्थान हासिल किया। भारत को 5 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल मिले। वहीं चीन ने 8 गोल्ड मेडल जीते। मुस्कान का मेडल भारत का चौथा व्यक्तिगत पदक था।
पिछले साल वह इस चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रही थीं। उन्होंने छठे दौर में बढ़त बनाकर परफेक्ट-5 का स्कोर किया। मनु भाकर इस वर्ग में चौथे स्थान पर रहीं। अरुणिमा गौड़ सातवें स्थान पर रहीं। टीम वर्ग में भारत की मुस्कान, मनु और राणा ने गोल्ड जीता जबकि सिल्वर भी भारत की गौड़, महिमा अग्रवाल और तनु रावल को मिला। थाईलैंड की टीम को ब्रॉन्ज मेडल मिला। पुरुषों की जूनियर स्कीट स्पर्धा में भारत के अनंतजीत सिंह नरुला, आयुष रूद्रराजू और गुरनिलाल सिंह ने सिल्वर मेडल जीता।