श्रीनगर। कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और अंतकियों के बीच कल रात से चल रही है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाकों को घेर रखा है। दरअसल कल शाम सेना को अनंतनाग जिले के दूरु इलाके में हिजबुल कमांडर अशरफ खान मौलवी के छिपे होने की सूचना मिली थी। खुफिया एजेंसी के इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।
तलाशी अभियान के दौरान जब सेना एक घर के पास पहुंची तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में सेना के जवानों ने भी फायरिंग की। जिसमें दो आतंकी ढेर हो गए। सूत्रों के मुताबिक जो दो आतंकी मारे गए हैं उनकी पहचान हिजबुल कमांडर अशरफ खान के तौर पर हुई है। उसका बॉडीगार्ड समीर टाइगर भी एनकाउंटर में मारा गया।
ये आतंकी काफी समय से घाटी में आतकी घटनाओं के अंजाम दे रहे थे। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में सेना को गोला-बारूद बरामद हुआ है। दोनों आतंकियों के मारे जाने के बाद घाटी में तनाव फैल गया है। प्रशासन में इलाके में तनाव को देखते हुए श्रीनगर-बनिहाल रेल सेवा और इंटरनेट सेवा के अस्ठायी रुप से बंद कर दिया है।
फिहलाल इलाके में सेना ने घेर रखा है। इस ऑपरेशन में सेना की 19 आरआर, सीआरपीएफ और एसओजी के जवान शामिल हैं। वहीं श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र खोनमुंह में शुक्रवार आतंकियों की मौजूदी के इनपुट मिलने के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया था।