भोपाल। महिला अत्याचार पर अंकुश लगाने तथा प्रीति आत्महत्याकांड में पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह और उनके पुत्र गिरजेश सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर गुरूवार को कांग्रेस विधायकों ने रोशनपुरा पर मौन धरना दिया। बाद में सभी विधायकों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में महामहिम को एक ज्ञापन भी सौंपा।
राज्य विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने से नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के चेंबर में बुधवार को विधायक दल की अनौपचारिक बैठक की गई थी। यहां तय किया गया कि प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार और प्रीति आत्महत्या मामले में लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह तथा उनके पुत्र गिरजेश सिंह के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर रोशनपुरा से पैदल मार्च करते हुए विधायक सीएम हाउस पहुंचेंगे और यहीं पर धरना देंगे, लेकिन आज सुबह रोशनपुरा चैराहा के पास मौन धरना देने का निर्णय लिया गया। धरने पर दो दर्जन कांग्रेस विधायक बैठे। मौन धरना से पहले नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मीडिया से कहा कि प्रदेश में महिला अपराध बढ़ रहे हैं। मंत्री और उनके पुत्र को बचाया जा रहा है। प्रदेश में दो तरह का कानून चलाया जा रहा है। एक मंत्रियों और दूसरा आम जनता के लिए । विधानसभा में हमारी सुनी नहीं जा रही है।ग्रेस विधायक दल ने धरना प्रदर्शन किया।