भोपाल:। ‘‘हाथों की हुनर से पहचान हो रही है, तैयार हो जा ऐ आसमान मेरी अब उड़ान हो रही है’’। आज स्किल समिट में यह स्लोगन चरितार्थ होता दिखा। समिट में पहुँचते ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मंत्री एवं सांसद श्री वेंकैया नायडू ने विभिन्न शासकीय विभागों एवं प्रायवेट कम्पनियों द्वारा लगाये गये स्टॉल में जाकर उनके द्वारा स्किल डेव्हलपमेंट के लिये किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
समिट में विभिन्न आई.टी.आई. और पॉलीटेक्निक कॉलेज में जिन मशीनों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है, उनका लाइव प्रदर्शन किया गया है। वाहनों के व्हील एलायनमेंट, गियर बाक्स, सस्पेंशन सिस्टम और पॉवर स्टीयरिंग सहित अन्य कल-पुर्जों की जानकारी भी युवाओं को दी जा रही है।
समिट में विभिन्न शासकीय विभागों जैसे हाथकरघा, पिछड़ा वर्ग, तकनीकी शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी स्किल डेव्हलपमेंट के लिये संचालित योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। बैंक भी युवाओं को स्व-रोजगार के लिये उपलब्ध ऋण योजनाओं के पम्पलेट दे रहे हैं। विद्यार्थियों को आधुनिक मशीनों से कढ़ाई और सिलाई के बारे में भी बताया गया।
समिट में स्मार्ट क्लास-रूम में जहाँ विद्यार्थियों को डिस्टेंस ई-लर्निंग के माध्यम से आधुनिकतम तकनीक के उपयोग के बारे में बताया जा रहा है, वहीं मॉक इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी के लिये भी तैयार किया जा रहा है। समिट-स्थल में ही बने सेमीनार हॉल में तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा लगातार विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया जा रहा है।
समिट-स्थल में प्री-फेब्रिकेटेड भवन बनाने की तकनीक भी बताई जा रही है। इस तकनीक से 15 दिन में घर बनाया जा सकता है। स्किल समिट का समापन एक फरवरी को होगा।