भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दिनेश कार्तिक मैच के अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर टी-20 फाइनल मैचों में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। दरअसल, कार्तिक से पहले टी-20 में रनों का पीछा करते हुए कोई भी बल्लेबाज अंतिम गेंद पर एक रन से ज्यादा बनाने में कामयाब नहीं रहा है। कार्तिक के अलावा भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर के लिए भी यह मैच और टूर्नामेंट काफी यादगार रहा। दरअसल, वॉशिंगटन सुंदर को निदास ट्रॉफी के लिए ”मैन ऑफ द सीरीज” का खिताब दिया गया। सुंदर ने 5 मैचों के दौरान बेहद कम इकोनॉमी रेट के साथ 8 विकेट झटके। इसके साथ ही सबसे कम उम्र में किसी टूर्नामेंट के दौरान ”मैन ऑफ द सीरीज” हासिल करने वाले सुंदर पहले खिलाड़ी बन गए। सुंदर की उम्र है इस समय 18 साल 164 दिन है और इतनी कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सुंदर पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
सुंदर से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस को 18 साल 169 दिन में एशिया कप के दौरान ”मैन ऑफ द सीरीज” दिया गया था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक लगाकर टीम को एक ठोस शुरुआत देने का काम किया। इसके साथ ही सुरेश रैना और विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा टी-20 में सात हजार रन पूरा करने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए।