दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली दवाइयों के एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. क्राइम ब्रांच की माने तो उन्हें जानकारी मिली थी कि एक नकली दवाई की फैक्ट्री चल रही है. पुलिस ने विजेंद्र सिंह और अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है. अशोक कुमार इस नकली फैक्ट्री का मालिक है. पुलिस के मुताबिक अब तक करोड़ों रुपए की ये नकली दवाई से कमा चुका है.
पुलिस को इस फैक्ट्री से Pan D नाम की 80 हज़ार नकली टेबलेट और 1 लाख से ज्यादा कैप्सूल मिला है. मार्किट में लाख से ज्यादा नकली दवाई ये आरोपी सिर्क्युलते कर चुके है . फैक्ट्री से नकली दवाइयों को जब्त कर लिया गया है.