भोपाल । मोबाइल में व्यस्त रहने वाली नाबालिग बेटी को मां ने पहले समझाईश दी और नहीं मानने पर मोबाइल फोन छीन लिया। इससे नाराज बेटी ने दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
गौतम नगर पुलिस के सानिया रफीक (14) यहां शारदा नगर नारियलखेड़ा में रहती थी। चौथी कक्षा तक पढ़ी सानिया पिछले कुछ समय से मोबाइल का ज्यादा उपयोग करने लगी थी, जबकि मां उसे अक्सर मोबाइल चलाने से मना किया करती थी। इसी को लेकर मां-बेटी में कई बार बहस की नौबत भी बन जाती थी।
गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे सानिया मोबाइल पर कोई गेम खेल रही थी, तभी मां ने उसे मोबाइल रखकर काम के करने के लिए बोला। मां की बात को जब उसने अनसुना कर दिया हो उन्होंने मोबाइल छीन लिया और अपने काम में लग गई। इस बात से नाराज होकर सानिया अपने कमरे में चली गई और फांसी लगा ली।
काफी देर बाद भी जब सानिया कमरे से बाहर नहीं निकली तो मां उसे देखने पहुंची तो वह फंदे पर लटकी मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पंचानामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।