नई दिल्लीः अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने शुक्रवार को चौथी बार राज्यसभा सदस्य बनने के लिए नामांकन पत्र भरा। इसमें उन्होंने अपने और अपने परिवार की कुल संपत्ति 10.01 अरब रुपये की घोषित की है। जया बच्चन द्वारा नामांकन पत्र में दिए गए शपथपत्र में अलग-अलग बैंकों और संस्थाओं से 87 करोड़ 34 लाख 62 हजार 85 रुपये का कर्ज भी दर्शाया है। वहीं, अमिताभ बच्चन के नाम 18 करोड़ 28 लाख 20 हजार 951 रुपये ऋण है।
अगर संपत्ति की बात की जाए तो अमिताभ बच्चन के पास जया से ज्यादा की संपत्ति है। अमिताभ बच्चन के पास चार अरब 71 करोड़ चार लाख 35 हजार 20 रुपये की चल संपत्ति है, वहीं, जया के पास 67 करोड़ 79 लाख 31 हजार 546 की चल संपत्ति दर्ज है।
अमिताभ बच्चन के नाम पर तीन अरब 20 करोड़ 50 लाख 25 हजार रुपये मूल्य की अचल संपत्ति है, वहीं उनकी पत्नी के पास एक अरब 27 करोड़ 30 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति बताई गई है।
जया बच्चन द्वारा दिए गए शपथपत्र के मुताबिक, जया बच्चन के पास दो लाख 33 हजार 973 रुपये कैश हैं, वहीं अमिताभ बच्चन के पास एक लाख 32 हजार 973 रुपये हैं। अगर ज्वैलरी की बात की जाए तो जया बच्चन ने अपने पास 26 करोड़ 10 लाख 99 हजार 543 रुपये कीमत की ज्वैलरी घोषित की है और अमिताभ के पास में 36 करोड़ 31 लाख 16 हजार 315 रुपये की।
गाड़ियों की बात की जाए तो जया बच्चन के पास आठ लाख 85 हजार 612 रुपये कीमत के वाहन हैं, वहीं अमिताभ बच्चन के पास 13 करोड़ 25 लाख 63 हजार 122 रुपये की गाड़ियां हैं। जया ने शपथपत्र में कृषि भूमि भी बताई है। जया और अमिताभ के पास करोड़ों की कृषि भूमि है।