नागपुर | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने गुरुवार को आयकर अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा वे इस बात को न भूलें कि कांग्रेस के दिन अब लद चुके हैं। गुरुवार को यहां घर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ।
गडकरी ने लगभग धमकी भरे लहजे में कहा, “आयकर विभाग ने कांग्रेस के निर्देश पर एक साजिश रची है। मैंने मुझसे और हमारी पार्टी से सहानुभूति रखने वाले अन्य लोगों से अधिकारियों के नाम भी हासिल किए हैं। वे (आयकर अधिकारी) इस बात को याद रखें कि कांग्रेस की नाव बस डूबने वाली है और जब वे जाएंगे और हमारी सरकार आएगी तब उन्हें बचाने के लिए कोई सोनिया या चिदंबरम वहां नहीं होंगे।” नितिन ने मीडिया पर भी यह कहते हुए निशाना साधा कि प्रेस को इमानदार राजनेताओं का जीवन बाधित करने का कोई हक नहीं है। “हम मीडिया को भी कहना चाहते हैं कि यह लोकतंत्र है और यदि हम कुछ गलती करते हैं तो पूरे दिन ब्रेकिंग न्यूज चलता है। लेकिन संविधान आपको किसी ईमानदार पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं का जीवन बाधित करने का अधिकार प्रदान नहीं करता।” गडकरी गुरुवार को अपने गृह नगर नागपुर पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। मंगलवार को आयकर विभाग ने कथित रूप से उनसे संबंधित कंपनी के नौ ठिकानों पर वित्तीय गड़बड़ी के संदेह में सर्वेक्षण किया। मंगलवार रात को उन्हें पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा और इसके बाद भाजपा ने राजनाथ सिंह को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी।