ग्वालियर । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का विस्तारीकरण एवं राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने देशवासियों को संबोधित भी किया। ग्वालियर के मेडीकल सभागार में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उदबोधन का सीधा प्रसारण सुना।
ग्वालियर के मेडीकल सभागार में आयोजित समारोह में ग्वालियर जिले की ब्राण्ड एम्बेसडर बालिकाओं, सामाजिक संस्थाओं और शासकीय संस्थाओं में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लिये सराहनीय कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव, उपाध्यक्ष शांतिशरण गौतम, कलेक्टर राहुल जैन, एसपी डॉ. आशीष, सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा, जिला पंचायत सदस्य सरदार सिंह, संयुक्त संचालक महिला बाल विकास एस के शर्मा, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय राजीव सिंह, महिला सशक्तिकरण अधिकारी शालीन शर्मा, सीएमएचओ डॉ. एस एस जादौन सहित विभागीय अधिकारी व बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित थीं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव ने कहा कि महिलाओं ने सभी क्षेत्रों में अपनी योग्यता और क्षमता से स्थान बनाया है। महिलायें पूरे जीवन अपने बच्चों और परिवार के लिये निस्वार्थ भाव से कार्य करती रहती हैं। उन्होंने कहा कि महिलायें किसी से कम नहीं हैं, यह उन्होंने सिद्ध करके दिखाया है। श्रीमती मनीषा यादव ने कहा कि महिलाओं को प्रसन्न रहकर अपनी योग्यता और क्षमता से कार्य करते हुए समाज में अपना स्थान बनाना चाहिए। उन्होंने सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनायें भी दीं।
कलेक्टर राहुल जैन ने कहा कि देश में आज से दो बड़ी योजनाओं का शुभारंभ हुआ है। राष्ट्रीय पोषण मिशन और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का विस्तारीकरण किया गया है। यह दोनों ही योजनायें बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और इसका क्रियान्वयन प्रभावी रूप से हो, इसकी जवाबदारी हम सबकी है। कलेक्टर ने कहा कि कुपोषण से निजात दिलाने का कार्य केवल सरकारी प्रयासों से ही संभव नहीं है। इस कार्य में समाज की भागीदारी आवश्यक है। आंगनबाड़ी केन्द्र कुपोषण निवारण की पहली सीढ़ी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को ईमानदारी के साथ कुपोषण के विरूद्ध कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भी कुपोषण निवारण के लिये अनेक कार्यक्रम संचालित किए गए हैं। इन कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन से ही कुपोषण मिटाया जा सकता है। कुपोषण को पूरी तरह से समाप्त करने के लिये स्वास्थ्य विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी गर्भवती माताओं और बच्चों का समय पर टीकाकरण किया जाना नितांत आवश्यक है।
कलेक्टर राहुल जैन ने कहा कि ग्वालियर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिले की ब्राण्ड एम्बेसडर बच्चियाँ भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों को बचाने के लिये हम सबको अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर भी विशेष निगरानी करना चाहिए। उन्होंने शिक्षा की महत्ता पर विशेष बल देते हुए कहा कि अशिक्षा सभी समस्याओं की जड़ है। बालिका शिक्षा पर विशेष जोर देने की आवश्यकता है। प्रदेश सरकार द्वारा बच्चियों की पढ़ाई के लिये अनेक योजनायें संचालित की गई हैं। इन योजनाओं का लाभ सभी बच्चियों को मिले और बच्चियाँ पढ़-लिखकर अपना अलग स्थान बनायें, इसके लिये हम सबको विशेष प्रयास करना चाहिए।
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी हुआ
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेडीकल सभागार में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों ने महिलाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया। इसके साथ ही शासकीय योजनाओं की जानकारी भी महिलाओं को दी गई।
इनका हुआ सम्मान
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित समारोह में अतिथियों द्वारा शहर की सभी ब्राण्ड एम्बेसडर बच्चियों, एनजीओ, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और शासकीय कर्मचारियों का महिला उत्थान और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना में सक्रिय सहयोग करने पर सम्मानित किया गया।