भोपाल। तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने तकनीकी शिक्षण संस्थाओं के लिए शैक्षणिक कैलेण्डर का अनुमोदन किया है। इसके अन्तर्गत एक अगस्त से शैक्षणिक सत्र प्रारंभ करने की तिथि निर्धारित की गई है।
कैलेण्डर के अनुसार व्यापम द्वारा पी.ई.पी.टी., पी.पी.टी., प्री एम.सी.ए. आदि प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन मई माह तक कर लिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मण्डल को 12वीं परीक्षा के परिणाम 5 जून के पूर्व घोषित करने के लिए कहा गया है। सीटों के आवंटन के लिए प्रथम दौर की काउंसिलिंग एवं प्रवेश 30 जून के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश संचालक तकनीकी शिक्षा को दिये गये हैं। द्वितीय काउंसिलिंग 10 जुलाई के पूर्व, अंतिम दौर की काउंसिलिंग 20 जुलाई के पूर्व पूर्ण करने तथा संस्थाओं में प्रवेश 30 जुलाई के पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एक अगस्त को शैक्षणिक सत्र आरंभ करेगा।
शैक्षणिक कैलेण्डर में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा संस्थाओं को अनुमोदन प्रदान करने अथवा अमान्य करने के लिए 10 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। राजीव गॉधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एंव एम.बी.ए. के लिए अन्य विश्वविद्यालयों को संस्थाओं को सम्बद्धता एवं राज्य सरकार द्वारा अनुमोदन 15 मई के पूर्व करने के लिए कैलेण्डर में तिथि निर्धारित की गयी है। यह शैक्षणिक कैलेण्डर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तकनीकी शिक्षण संस्थाओं के संबंध में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जारी किया गया है।