ग्वालियर । माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष-2018 की हाईस्कूल परीक्षा 5 मार्च से 31 मार्च तक एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षा एक मार्च से 03 अप्रैल 2018 तक सम्पन्न होंगीं। ग्वालियर संभाग में कुल 298 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल के एक लाख 5 हजार 937 हजार एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में 67 हजार 333 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। बोर्ड की परीक्षायें नकल रहित और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो, इसकी सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाएँ। नकल करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश के अध्यक्ष एस आर मोहंती ने ग्वालियर संभाग में परीक्षाओं के आयोजन के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए हैं। बैठक में ग्वालियर कलेक्टर राहुल जैन, पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया संदीप माकिन, सहायक आयुक्त ग्वालियर संभाग बी एल जाटव सहित संभाग के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी और परीक्षा से जुड़े विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। मण्डल अध्यक्ष मोहंती ने कहा कि ग्वालियर संभाग में संवेदनशील 42 एवं अतिसंवेदनशील 92 परीक्षा केन्द्र चिन्हित किए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए। परीक्षा के दौरान परीक्षा में विघ्न डालने वालों के विरूद्ध प्रशासन दण्डात्मक कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मोहंती ने कहा कि मण्डल परीक्षाओं हेतु निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर के आस-पास कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करे, इसके लिये जिला प्रशासन परीक्षा केन्द्र का 100 मीटर का दायरा, वाउण्ड्रीवॉल, चूने की लाईन अथवा बैरीकेटिंग लगाकर चिन्हित करें।
दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिये रहेगी विशेष व्यवस्था
बैठक में बताया गया कि दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिये मण्डल द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। उन्हें एक घंटा अतिरिक्त समय दिया जायेगा। दिव्यांग परीक्षार्थी अपने साथ राइटर भी ला सकेंगे। दिव्यांगों के लिये पृथक से प्रश्न-पत्र रहेगा। इसके साथ ही दिव्यांग परीक्षार्थी अपने साथ टैबलेट अथवा लेपटॉप भी ला सकेंगे। लेपटॉप और टेबलेट में पूर्व का कोई भी डाटा नहीं होना चाहिए।
बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिए गए कि परीक्षा केन्द्रों के आस-पास लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रतिबंध किया जाए। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी। परीक्षा केन्द्र में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केन्द्र के आस-पास धारा-144 लागू रहेगी। कलेक्टर राहुल जैन ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर ग्वालियर जिले में सभी तैयारियाँ कर ली गई हैं। केन्द्राध्यक्षों की बैठक भी की गई है। ग्वालियर के सभी केन्द्रों पर परीक्षा केन्द्र कैमरे की नजर में है, के बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष ने बताया कि परीक्षा के दौरान पुलिस द्वारा भी पूरी मुस्तैदी से कार्रवाई की जायेगी। नकल न हो, इसके लिये भी सभी प्रबंध किए जायेंगे। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस विभाग द्वारा सभी तैयारियाँ कर ली गई हैं।