चंदेरी। मध्य प्रदेश का मशहूर चंदेरी स्टाइल अब दुनियाभर में फेमस होने जा रहा है। बुनकरों की मेहनत से बनाई गईं चंदेरी की साड़ियां अपने डिजाइन और स्टाइल के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं। अब इस हस्तकला को अनुष्का शर्मा और वरुण धवन पूरी दुनिया में मशहूर करने जा रहे हैं। अनुष्का और वरुण ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘सुई-धागा’ के सिलसिले में चंदेरी के बुनकरों से मुलाकात की और उनसे कई साड़ियां भी खरीदीं।
दिन-रात मेहनत से एक साड़ी बनाते हैं बुनकर
चंदेरी भारतीय हस्तकला का एक शानदार नमूना है। बुनकर हफ्तों और महीनों बैठकर एक-एक रेश्मी धागे से चंदेरी साड़ियों का निर्माण करते हैं। चंदेरी साड़ियां मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर चंदेरी में बनाई जाती हैं। यहां अधिकतर घरों की रोजी-रोटी ही चंदेरी की साड़ियां बनाकर चलती हैं। पीढ़ियों से चंदेरी की साड़ियां बनाने की कला यहां आगे बढ़ाई जा रही है। भारतीय हस्तकला का ये शानदार नमूना विलुप्ति की कगार पर है।
मेक इन इंडिया पर आधारित है फिल्म ‘सुई-धागा’
ऐसे में अनुष्का शर्मा और वरुण धवन द्वारा ये साड़ियां खरीदना इन्हें नई पहचान देगा। अनुष्का शर्मा और वरुण धवन जल्द ही शरत कटारिया की फिल्म ‘सुई-धागा’ में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में दोनों इस वक्त चंदेरी में हैं। यहां दोनों ने ही लोकल बुनकरों से मुलाकात की और उनसे साड़ियां खरीदीं। अनुष्का शर्मा ने बुनकरों के साथ हुई मुलाकात की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की।
उन्होंने लिखा, ‘आज पूरा दिन बुनकरों से चंदेरी की साड़ियां खरीदने में बीता। ये बुनकर रात-दिन मेहनत कर के इन साड़ियों को बनाते हैं। कभी-कभी इन्हें बनाने में एक महीना लग जाता है। इनके काम के लिए बहुत सम्मान है।’ अनुष्का को साड़ियां खरीदता देख वरुण धवन भी खुद को रोक नहीं पाए और दो-चार साड़ियां उन्होंने भी खरीद लीं। वरुण ने लिखा, ‘चंदेरी की साड़ियां यहां के लोगों की ही तरह खूबसूरत हैं। अनुष्का ने मुझे देखने के लिए बोला और आखिर में कुछ साड़ियां मैंने भी खरीद लीं।’