बॉलीवुड में कदम रखते ही मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल वह एक ऐसे कानूनी पचड़े में फंस गई हैं, जो उनके लिए बड़ी परेशानी बन सकता है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक 2 मार्च 2018 को रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ के गाने ‘हट जा ताऊ पाछे नै’ को लेकर बहुत बड़ा विवाद हो गया है। हरियाणा के सोनीपत जिले में गोहाना के गांव धुराना के रहने वाले हरियाणवी गायक विकास कुमार ने सपना चौधरी समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को 7 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है। यह नोटिस एडवोकेट मोमीन मलिक के जरिए भेजा गया है। आपको बता दें कि नोटिस में फिल्म डायरेक्टर आशु त्रिखा, अभिनेता जिम्मी शेरगिल, सिंगर सुनिधि चौहान, डांसर सपना चौधरी समेत करीब 16 लोगों के नाम शामिल हैं। मामला ‘हट जा ताऊ पाछे नै’ गाने के कॉपीराइट का है।
सूत्रों की मानें तो सपना चौधरी पर यह मामला उनके करियर के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रह चुकीं सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी अब किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं है। हालांकि सपना के फैंस तो पहले भी थे लेकिन ‘बिग बॉस’ जैसा प्लेटफार्म मिलने के बाद उनके चाहने वालों की गिनती बहुत बढ़ गई है।