भारत में कई ऐसे लोग हैं जो अमीरों की श्रेणी में आते हैं। अब अगर आपको यह पता चले कि भारत में एक ऐसा भी गांव है जहां हर परिवार करोड़पति है। है न चौंकाने वाली बात लेकिन सच यही है।

अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में बना बोमजा गांव एशिया के सबसे रईस गांवों में शामिल हो गया है। इस तरह इस गांव की दुनियाभर में चर्चा हो रही है। दरअसल, आर्मी बोमजा गांव में तवांग गैरसन की एक और यूनिट स्थापित करना चाहती है जिसके लिए रक्षा मंत्रालय ने जमीन के बदले हर परिवार को एक-एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा का मुआवजा दिया है।

बताया जा रहा है कि कुल 200.056 एकड़ जमीन के बदले गांव के 31 परिवारों को रक्षा मंत्रालय की ओर से 40.8 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया है। 29 परिवारों काे 1.09 करोड़ रुपये की रकम जबकि अन्य दो परिवारों में से एक को 2.4 करोड़ रुपये और दूसरे परिवार को 6.7 करोड़ रुपये दिए गए हैं। अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने परिवारों को यह रकम दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *