मुंगावली- एपचुनाव में भाजपा के द्वारा चुनाव प्रभारी बनाये गये भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरवंदिं भदौरिया के विरोध में काग्रेस के चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने एक प्रेस नोट जारी करके उन पर झूठ बोलने का अरोप लगाया है एवं कहा कि इनके द्वारा झूठ बोला गया है एवं हद तो तब हो गई कि इनके झूठ बोलने में प्रदेश कार्यालय तक शामिल हो गया।
यदि पूरा मामला देखा जाये तो बुधवार को एक निजी चैनल के द्वारा डिवेट कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें भाजपा की ओर से मौजूद अरविंद भदौरिया ने कांग्रेस के नेता गोविंद सिंह राजपूत पर मंच से यह आरोप लगाया था कि इन्होंने मुंगावली की जनता को बिकाऊ कहा है जिसके बाद भाजपा समर्थकों ने मंच से लेकर सोसल मीडिया पर भी जमकर पोस्ट की। पर कुछ ही समय बाद काग्रेस के नेताओं के द्वारा सोसल साईड पर वीडियों तक पोस्ट कर दिया जिसमें गोविंद सिंह राजपूत कहतक नजर आ रहे हैं कि मुंगावली की जनता को बिकाऊ नहीं है टिकाऊ है और स्वाभिमानी है वह धन बल के प्रलोभन से प्रभावित होने वाली नही है ” और 24 जनवरी को जनता भाजपा को जवाब देगी।
इस तरह काग्रेस के द्वारा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष के वयान को सोसल साईड पर जारी किया गया है। साथ मीढिया से चर्चा करते हुये कहा है कि दनके द्वक्ष्क्षरा क्षे. की जनता से झूठ बाला जा रहा है जो गलत है। अब देखने वाली बात यह है कि यह मुद़दा कितने समय तक चलता है एवं इसको काग्रेस के द्वारा किस प्रकार उठातया जाता है साथ ही भाजपा जहॉं इस वयान को लेकर पहले फ्रंट फुट पर थी तो अब कागेस के मास्टर स्टांक का सामना यह कैसे करतते हैं यह भी देखने वाली बात है।