डरबन। इंग्लैंड में 2019 में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप के लिए अब लगभग डेढ़ साल का समय रह गया है और भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि विश्वकप के लिए टीम इंडिया का कोर तय हो चुका है। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे की पूर्वसंध्या पर बुधवार को कहा विश्वकप के लिए अब ज्यादा समय नहीं रह गया है।
उससे पहले कुछ ही सीरीज होनी है और कम ही मैच रह गए हैं। टीम का कोर ग्रुप लगभग तय हो चुका है। लेकिन हम सभी विकल्प आंक लेना चाहते हैं। हमें अब सिर्फ यह देखना है कि किसको किस जगह पर रखना है। भारतीय कप्तान ने कहा विश्वकप के लिए टीम की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
विश्वकप के दौरान ऐसी परिस्थितियां होंगी जहां आपको लगातार तेज गेंदबाजों का सामना करने पड़ेगा। विश्वकप के समय तक कुछ परिवर्तन भी हो सकते हैं क्योंकि बहुत कुछ फार्म और फिटनेस पर निर्भर करेगा। लेकिन कोर तय है।
विराट ने साथ ही कहा मैंने पहले कहा था कि अजिक्या रहाणे तीसरे ओपनर रहेंगे, लेकिन यह परिस्थिति भी बदल सकती है और वह चौथे नंबर पर भी जा सकते हैं। वह विश्वकप में चौथे नंबर पर खेले थे। मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव और हार्दिक पांड्या मध्य और निचले मध्यक्रम में आ सकते हैं।
उन्होंने कहा हमारे पास इन दो क्रम के बीच एमसीडी जैसा अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं। हमारे पास सभी विकल्प हैं, लेकिन हमारी कोशिश है कि हर स्थान के लिए खिलाड़यिों को तय कर लिया जाए।