मुंगावली :- उपुचनाव के लिये भाजपा के कद्दावर मंत्री अब चुनावी दंगल में कूद गये हैं जिसके चलते रविवार को प्रदेश के ग्रह मंत्री भूपेंद्र सिंह के द्वारा चार गांवों का दौरा किया गया जिसमें इनके द्वारा टीटोर गांव में न केवल भाजपा सरकार की तमाम योजनाओं को गिनाया बल्कि यह तक कह दिया कि काग्रेस ने आपको आज तक क्या दिया है या आप चुनाव जीतने के बाद दे देगी क्योंकि उसके पास कुछ है ही नही इसलिये काग्रेस को वोट देना मतलब अपना मत खराव करना है। इनके द्वारा कहा गया कि हमारी सरकार को बच्चें से लेकर बुजुर्गो तक एवं किसान से लेकर व्यापारियों तक की चिंता रहती है। इस संसदीय क्षेत्र में भी हमारे विधायक है इसलिये यहां से यदि भाजपा जीतेगी तो जो काम चार साल में नही हुये वह कार्य हम छह माह मे करके दे देगें। इसलिये आप विकास के साथ चलें। वहीं भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि लोग कह रहे हें कि यह शिवराज और महाराज का चुनाव है तो ऐसा कतई नही है यह महाराज और शिवराज का चुनाव नही है यह विकास का चुनाव है। इस दौरे के दौरान देखा जाये तो ग्रह मंत्री भूपेंद्र सिंह का संवेदनात्मक रवैया भी देखने को मिला जिसमें इनके द्वारा जारौली धुवायाई के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम एक ग्रामीण की मृत्यु होने के कारण निरस्त कर दिया गया।
बिसेन को करना पड़ा ग्रामीणों के आने का इंताजर-
इस उपचुनाव में भाजपा के लिये जनता से समर्थन मांगने आये प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने अपने दौरे के दूसरे दिन सात गांव का भ्रमण किया जिसमें इनको ग्राम नादनखेडी में सभा स्थल पर ग्रामीणों के आने का इंतजार करना पड़ा क्योंकि सभा स्थल पर बिसेन तो पहुंच गयें पर पण्ड़ाल में दो चार ग्रामीण ही बैठे दिखाई दिये जिसके बाद स्स्थानीय नेताओं के द्वारा गांव में जाकर कुछ लोगों को सभा स्थल पर लाया गया जब जाकर कृषि मंत्री ने सभा को संबोधित किया एवं कहा कि जब सरकार आपके लिये काम कर रही है तो आप क्यों सरकार के लिये काम नही करते। इन्होने कहा कि भाजपा की सरकार आपको मकान से लेकर एक रूपयेमें राशन तक दे रही है। इसलिये जात पात का भेद मिटाकर भाजपा के लिये काम करें।
प्रभात झा का हुआ स्वास्थ्य खराव-
रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को भी चार गांवों में जाकर सभा को संबोधित करना था परंतु इनका स्यवास्थ्य खराव होने के कारण इनके कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया।