दतिया । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया विकासखण्ड़ की अगोरा ग्राम पंचायत के ग्राम आनंदपुर पहुंचकर ग्राम समाज द्वारा बनवाई गई अम्बेडकर प्रतिमा का समारोह पूर्वक अनावरण किया। इस दौरान बौद्ध संत उपस्थित रहे। जिन्होंने कार्यक्रम की शुरूआत बौद्ध वंदना से की। जनसम्पर्क मंत्री ने उन्हें शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया।
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर देव तुल्य मानव थे मध्यप्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा इनकी स्मृति को अक्षुण्ण रखने के लिए पांच तीर्थ की स्थापना की है। दिल्ली, महू, तथा लंदन सहित पांच स्थानों पर बाबा साहब की स्मृति में तीर्थ स्थल बनाए गए है। उन्होंने कहा कि मुझे एक माह में दूसरे बार बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण करने का मौका मिल रहा है। इससे पहले मैने अशोकनगर में बाबा साहब की मूर्ति का अनावरण किया है। दूसरी बार यहां मुझे सौभाग्यवश मौका मिला है। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार एक रूपये किलो गेंहूॅ, चावल, नमक, सहारिया जनजाति की महिलाओं को एक हजार रूपये प्रतिमाह की राशि, सभी गरीबों को पक्के मकान सहित अन्य योजनाओं में लाभ दे रही है। आप सब आगे बड़कर लाभान्वित हो। उन्होंने ग्रामीणजन की समस्यायें सुनकर उनके निराकरण के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में पहुंचने पर जनसम्पर्क मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सरपंच हरीराम व विश्वनाथ अहिरवार तथा ज्वाला प्रसाद ठेकेदार द्वारा अपने विचार व्यक्त कर जनसम्पर्क मंत्री के विकास कार्यो की सराहना की। नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि जनम्पर्क मंत्री द्वारा अपने विकास कार्यो के माध्यम से दतिया को नम्बर एक पर लाकर खड़ा कर दिया है। कार्यक्रम के दौरान सर्वश्री योगेश सक्सैना, पुष्पेन्द्र रावत, बृजेश यादव, जीतू कमरिया, सतीश यादव, मुकेश यादव, राकेश भार्गव, जगदीश यादव, कमलू चौबे, नेहा रजक, सुनील दुबे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चतुर्वेंदी गौतम द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *