जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं समारोह पूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस परेड़ ग्राउण्ड दतिया में सम्पन्न हुआ। जिसमें मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि के आगमन एवं ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके बाद परेड़ का निरीक्षण, कमाण्डरों से परिचय के उपरांत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। कार्यक्रम में गुब्बारे आकश में छोड़े गए, मध्यप्रदेश गान का गायन किया तथा हर्ष फायर किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुनीता यादव सहित न्याययिक सेवा के अन्य अधिकारीगण, सांसद भिण्ड-दतिया क्षेत्र डॉ. भागीरथ प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति, कलेक्टर मदन कमार, पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा नागरिकगण उपस्थित रहे।
समारोह में आकर्षक मार्च-पास्ट बैण्ड की धुन के साथ हुआ। जिमसें जिला पुलिस बल, 29वीं वाहिनी एसएएफ, जिला होमगार्ड, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर तथा स्काउट गाईड व शौर्या दल की टुकड़ियो ने भाग लिया। मंच के समक्ष गुजरते हुए मार्च पास्ट की मुख्य अतिथि द्वारा सलामी ली गई। मार्च-पास्ट के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम होलक्रॉस के बच्चों ने एक शहीद सैनिक की वीर गाथा प्रस्तुत की जिसे देखकर सभी की आँखे नम हो गई। प्रस्तुति को सभी ने खूब सराहा। द्धितीय प्रस्तुति आरएलपीएस की थी जिन्होंने नमांमि देवी गंगे के माध्यम से भारत में नदियों की महत्वता बताई। भारतीयम् विद्यापीठ के छात्रों ने बालश्रम पर आधारित प्रस्तुति दी तथा इसे रोकने हेतु लोगों को जागृत किया। सरस्वती शिशु मंदिर बुन्देला कॉलौनी द्वारा देशभक्ति पूर्ण गीत प्रस्तुत किय। नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भी रंगारंग प्रस्तुति दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात् आकर्षक झांकिया निकाली गई। जिनमें महिला एवं बाल विकास, जिला व्यापार, वन मंडल, जिला पंचायत, पशुपालन, उद्यानिकी, स्वास्थ्य, आदिम जाति कल्याण, कृषि विभाग, पीएचई, शिक्षा विभाग द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरित किए गए। परेड़ में जिला पुलिस बल को प्रथम, 29वीं वटालियन को द्धितीय व होगगार्ड को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अशस्त्र बल में पीजी कॉलेज दतिया को प्रथम व उत्कृष्ट विद्यालय हायर सेकेण्ड्री स्कूल को द्धितीय पुरस्कार मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आरएलपीएस प्रथम, होलीक्रॉस द्धितीय व जवाहर नवोद विद्यालय को तृतीय स्थान मिला। झांकियों में स्वास्थ्य विभाग को प्रथम, सर्व शिक्षा अभियान को द्धितीय व पीएचई को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान करगिल शहीद के परिवारजन तथा मीसाबंदियों को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत संदीप माकिन, एसडीएम दतिया क्षितिज सिंघल, एडीशनल एसपी सुरेन्द्र सिंह गौर, संयुक्त कलेक्टर विवेक रघुवंशी, डिप्टी कलेक्टर वीरेन्द्र कटारे, रविन्द्र परमार, तहसीलदार दीपक शुक्ला सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन व स्कूल छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *