आप खूब मेहनत और अच्छी तरह पढ़ाई करें संसाधन और सुविधाएं आपको राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी। उक्त उदगार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के है। वे आज यहां एकलव्य सहरिया बालक-बालिका छात्रावास विद्यालय में सहरिया समुदाय के बालक-बालिकाओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री जी की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, क्षेत्रीय विधायक पन्नालाल शाक्य, विधायक श्रीमती ममता मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना चौहान, नगरपालिका अध्यक्षराजेन्द्र सलूजा, राधेश्याम पारिक समेत विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को शिक्षा के टिप्स देते हुए कहा कि उन्हें सूरज उगने के पहले बिस्तर से उठ जाना चाहिए और रात को जल्दी सो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप अच्छी तरह पढ़ाई करें, आपकी पढ़ाई-लिखाई की सारी व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जब आप खूब पढ़ेंगे तो ज्ञानवान बनेगें और बगैर ज्ञान के आगे नहीं बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आपके हाथों में कौशल(हुनर) भी होना चाहिए। साथ ही आपके पास नागरिक दायित्व संस्कार भी होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आपको उत्कृष्ट शिक्षा दिलवाने के उद्देश्य से ही एकलव्य आवासीय विद्यालयों की स्थापना की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एकलव्य में शिक्षा ग्रहण करने बाले बच्चे, आई.ए.एस, आई.पी.एस., डॉक्टर, इंजीनियर क्यों नहीं बन सकते। आप इसके लिए प्रयास करें।
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि आपको उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों जैसे-मेडीकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज या फिर विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जितनी भी फीस की आवश्यकता होगी, उतनी फीस राज्य सरकार द्वारा भरी जाएगी। किंतु जरूरत इस बात कि है कि इन संस्थानों में आपका एडमिशन हो जाए और इसके लिए आपको खूब मेहनत करने की जरूरत है। उच्च शिक्षा प्राप्त कर आप अपने भविष्य को बेहतर बना सकेंगे। इससे दूसरे बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने आगामी परीक्षाओं का स्मरण कराते हुए बालक-बालिकाओं से कहा कि परीक्षाओं के लिए आप मन लगा कर पढ़ाई करें। इतनी ऊंची उड़ान भरें कि आप पर आपके घरवालोंं और गांववालों को गर्व हो जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के हर वर्ग के बच्चों को आगे आना चाहिए और उन्हें पढ़ाई-लिखाई करके ऊंचाईयों पर पहुंचना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने बालक-बालिकाओं से छात्रावास की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए पूछा कि आपको छात्रावास में खाना कैसा मिलता है। मुख्यमंत्री ने बालक-बालिकाओं से यह भी पूछा कि उन्हें सभी विषयों की किताबें प्राप्त हुर्इं है कि नहीं। मुख्यमंत्री ने बालक-बालिकाओं से पूछा कि उन्हें अच्छी पढ़ाई क्यों करनी चाहिए। बालक-बालिकाओं ने मुख्यमंत्री के सहज सवालों का सहज ढंग से जबाव दिया। मुख्यमंत्री एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह ने छात्रावास में बालिकाओं को भोजन परोसा और मुख्यमंत्री ने भोजन को चखा भी। मुख्यमंत्री ने बालकों को अपने हाथों से भोजन भी खिलाया। मुख्यमंत्री ने वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने एकलव्य आवासीय विद्यालय की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के कलेक्टर को निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *