गुना | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों की सरकार है और सरकार की सबसे ज्यादा जरूरत गरीबों को रहती है। इसीलिए राज्य सरकार गरीबों के हित के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मुख्यमंत्री ने यह बात आज यहां बूढ़े बालाजी झुग्गी बस्ती वासियों के बीच पहुंचकर कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को रोटी सस्ती मिल जाए, इसीलिए राज्य सरकार ने उन्हें एक रूपये किलो गेहूं एवं एक रूपये किलो चावल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर किसी भी गरीब को बगैर जमीन के नहीं रहने दिया जाएगा। सबको पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 2018 से सभी आवासहीनों को पट्टा देने का अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पट्टों की जमीन पर उन्हें मकान भी बनाकर दिलवाए जाएंगे। गुना शहर में अभी फिल्हाल इस तरह के 1800 मकान बनवाए जा रहे हैं। इस तरह के मकान और भी बनवाएं जाएंगे। किसी भी व्यक्ति को बगैर मकान के नहीं रहने दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने लड़के और लड़कियों का आवहान किया कि उनके वारहवीं कक्षा में अच्छे नंबरों से पास हो जाने पर उन्हें मेडीकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, आई.टी.आई, पॉलीटेक्निक कॉलेज, लॉ कॉलेज या विदेशों में उच्च शिक्षा संस्थानों में एडमिशन दिलवाने के लिए जो भी फीस लगेगी, उसको राज्य सरकार द्वारा भरा जाएगा। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने बेटे-बेटियों को बराबर समझें और बेटो के समान बेटियों को भी पढ़ाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार को समाज के हर वर्ग के कल्याण की चिंता है और राज्य सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम लोगों की सेवा और भलाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *