ग्वालियर। बसंत पंचमी के अवसर पर शहरभर में आज जहां सरस्वती माता का पूजन किया गया। वहीं सामूहिक विवाह समारोहों की धूम रही। इस अबूझ मुहूर्त के मौके पर सबसे बड़ा समारोह अचलेश्वर न्यास द्वारा व्यापार मेला परिसर में किया गया, जहां एक ही पांडाल से 125 जोड़ों की शादी कराई गइ। वहीं नगर निगम द्वारा फूलबाग मैदान से गरीब परिवारों की 20 बेटियों के हाथ पीले किए गये। बसंत में सजे पंडालों से कई दीगर स्थानों पर भी शादी समारोहों का आयोजन किया गया।
बसंत पंचमी पर शहर के अलग-अलग स्थानों पर सामूहिक विवाह हुये। पहली बार अचलेश्वर न्यास ने जोड़ों का बीमा पहली किस्त जमा कराकर किया। कुल 13 साल के लिए होने वाले इस बीमा को जारी रखने के लिए हर जोड़े को 140 रुपए महीना जमा करना होगा। इसमें 20-20 हजार रुपए का जीवन बीमा भी कवर रहेगा। न्यास का यह आयोजन मेला ग्राउंड में हुआ। इसमें 125 जोड़ों की शादी कराई गई। सम्मेलन का शुभारंभ सुबह उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया तथा समाजसेवी दीनानाथ आनंद ने दीप प्रज्वलित कर किया। दोपहर 3 बजे आशीर्वाद समारोह हुआ। इसमें संतों ने जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर ट्रस्ट के न्यासी नरेन्द्र सिंघल, अध्यक्ष हरिदास अग्रवाल, उपाध्यक्ष विजय कब्जू, सचिव भूवनेश्वर वाजपेयी तथा वैभव सिंघल, रामनाथ अग्रवाल, विष्णु बंसल व श्रृष्टि शिवहरे सहित ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
नगर निगम ग्वालियर द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत आज फूलबाग मैदान में 20 कन्याओं के विवाह सम्पन्न कराए गये। विवाह समारोह में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, सभापति राकेश माहौर, नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा ने नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर रहे जोडों को आशीर्वाद एवं उपहार प्रदान किए। इसके अलावा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में जगह-जगह सरस्वती पूजन भी हुआ। वहीं अबूझ मुहूर्त में बंपर शादियों के कारण शहर के सभी मैरिज गार्डन, होटल, धर्मशालायें, गेस्ट हाउस फुल रहे। सड़कों तक पर टेंट लगाकर शादियां हुई। यही हाल हलवाई, टेंट सहित घोड़े व बैण्ड वालों का रहा। बंपर शादियों की बारातों के कारण दिनभर सड़कों पर जाम की स्थिति रही।