इंदौर। इंदौर के सरकारी अस्पतालों में जहां गंदगी, डॉक्टरों की लेटलतीफी सहित कई समस्याओं से मरीज परेशान हैं, वहीं शहर से 30 किलोमीटर दूर कंपेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर प्रबंधन के लिए 2017 में कायाकल्प पुरस्कार से नवाजा गया। यही नहीं, इसे स्वास्थ्य विभाग मॉडल बनाने की तैयारी में है। 10 बिस्तरों वाले कंपेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सारी व्यवस्था है।
सरकार ने जो कमियां बताई थीं, उन्हें यहां दूर कर उसे उत्कृष्ट बना दिया गया। प्रभारी आयुष चिकित्सक जाकिया सैयद, दो स्टाफ नर्स, 1 फोकल पॉइंट इंचार्ज, 1 ड्रेसर, 2 अस्थायी सफाईकर्मी ने बेहतर तालमेल से काम कर उसे प्रथम स्थान दिलाया। वहीं इसी माह यूनिसेफ की रैंकिंग में भी केंद्र को 5 स्टार रेटिंग दी गई है। स्वास्थ्य विभाग कंपेल केंद्र को मॉडल बनाकर अन्य केंद्रों को तैयार करने की योजना बना रहा है। सबसे पहले सिमरोल व हातौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को नया स्वरूप दिए जाने की तैयारी है।
बेस्ट वैक्सीन वितरण केंद्र का अवार्ड
यहां बनाए वैक्सीन वितरण केंद्र में तापमान नियंत्रण, मांग के अनुसार आपूर्ति, ऑनलाइन इंट्री व अन्य सुविधाएं हैं। केंद्र इंचार्ज ने ही एक सिस्टम डेवलप किया है। इसमें पूरे क्षेत्र में किस कार्यकर्ता की ड्यूटी लगाई है, कब वैक्सीन लिया, कब वापस लाया गया, इसकी जानकारी रहती है। दिसंबर-2017 इसे राज्य में बेस्ट वैक्सीन वितरण केंद्र का अवार्ड दिया गया है।
हर तीन माह में बैक्टीरिया जांच
लेबर रूम व ऑपरेशन थिएटर का तीन माह में कल्चर होता है। सभी उपकरण मेडिकल कॉलेज लेबोरेटरी भेजे जाते हैं। वहां कल्चर ट्यूब के बैक्टीरिया की जांच होती है। अभी तक यहां कोई बैक्टीरिया नहीं निकला, क्योंकि हर डिलिवरी के बाद क्लोरिन सॉल्यूशन से सफाई की जाती है। मेडिकल वेस्ट डिस्पोज के लिए ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम, जनरल वार्ड व लैब के पास चार कलर के डस्टबिन रखे हैं।
प्रसूति वार्ड में स्क्रीन पर देते हैं जानकारी
पांच बिस्तरों के प्रसूति वार्ड को एसी सहित सभी सुविधाओं से पूर्ण किया गया है। यहां एक स्क्रीन लगाई गई है। इसमें नवजात बच्चों के रखरखाव से लेकर माताओं को खाने-पीने की सावधानी, टीकाकरण, सहित अन्य जानकारी दी जाती है। वार्ड में एक बेड कंगारू मदर केयर के लिए भी रखा गया है। लेबर रूम में गाइडलाइन के अनुसार 18 बिंदुओं पर काम किया गया हैं। इसमें फ्रिज, पीपी कॉर्नर, बायो मेडिकल वेस्ट डस्टबिन, एक्टिव मैनेजमेंट ऑफ थर्ड स्टेज, इमरजेंसी ट्रे किट, 24 घंटे बिजली बेकअप, न्यू बोर्न बेबी कॉर्नर, नेबोलाइजर, अंबु बैग की सुविधा है।