जबलपुर। सदर में मोंटे कार्लो शोरूम संचालक विशाल गोलछा और उनके परिवार के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा की गई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया। टीआई को हटाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने सोमवार सुबह से सदर, गोरखुपर, सराफा, फव्वारा, मालवीय चौक और रांझी में बंद रखा।
इस दौरान एसएसपी जीपी पाराशर वहां पहुंचे और उन्होंने टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव को लाइन अटैच करने की बात कही। इसके बाद सभी व्यापारियों ने फिर से बाजार खोल लिया। इसके पहले अफसरों ने मारपीट के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित और एक को लाइन अटैच कर दिया था।
टीआई के लाइन अटैच होने की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया और फोन लगाकर व्यापारियों से बाजार खोलने की मांग की गई। इस दौरान व्यापारियों के साथ कांग्रेस और भाजपा के नेता भी समर्थन में खड़े नजर आए।
बाजार बंद को जबलपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स, महाकोशल चैंबर ऑफ कॉमर्स, संस्कारधानी चैंबर ऑफ कॉमर्स, महाकोशल उद्योग संघ, सराफा एसोसिएशन, कमला नेहरु नगर व्यापारी संघ, गोरखपुर व्यापारी संघ, सदर व्यापारी ने समर्थन दिया।
यह था मामला
मोंटे कार्लो शोरूम में डायल 100 के सिपाही ने संचालक को थप्पड़ मारा लेकिन ड्राइवर को लगा कि कर्मचारियों ने सिपाही को पीटा है। इसके बाद कैंट थाने का पुलिस बल शोरूम में धमक पड़ा और बेरहमी से उसने शोरूम संचालक और कर्मियों को पीटना शुरू कर दिया। शोरूम के ऊपरी मंजिल पर ही गोलछा परिवार रहता है। हंगामे की आवाज सुनकर बुजुर्ग सदस्य नीचे उतर आए तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी थप्पड़ मारे थे।