कैलिफोर्निया। कार एक्सीडेंट की कई खबरें तो आपने देखी और सुनी होंगी । मगर अमेरिका के कैलिफोर्निया में ऐसा कार हादसा हुआ , जिसमें तेजी से आ रही कार डिवाइडर से उछलकर सीधे एक मकान की दूसरी मंजिल में जा घुसी।
हालांकि इस हादसे में ड्राइवर की जान बाल-बाल बच गई। इस हादसे के बाद ड्राइवर ने बताया कि वो ड्रग्स लेने का आदी है और जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त वो नशे में था।
ऑरेंज काउंटी फायर के प्रवक्ता कैप्टन स्टेफिन हॉर्नर का कहना है कि उन्हें एक कॉल आया था, जिसमें बताया गया था कि सुबह 5.30 बजे कैलिफोर्निया के सांता एना में एक कार क्रैश हुआ है। उन्होंने बताया कि कार काफी तेज चल रही थी और डिवाइडर से टकराकर बिल्डिंग में घुस गई थी। कार के बिल्डिंग में घुसते ही आग गई। जिसे कुछ देर में ही बुझा दिया गया।
कार में दो लोग सवार थे। हादसे के बाद एक शख्स बाहर निकलने में कामयाब रहा, मगर दूसरा शख्स अंदर फंसा रह गया। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारियों की मेहनत के बाद कार में फंसे शख्स को बाहर निकाला गया।
दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बिल्डिंग में घुसी कार को बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है।