ग्वालियर। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि घर-घर में उजाला करना मेरी प्राथमिकता है। जब मैं आता हूं, तब-तब कोई न कोई सौगात लाता हूं। श्री सिंधिया आज ग्वालियर में वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि के सामने मैदान पर बिजली सुधार के लिए 200 करोड़ की योजना लाने के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल जनसभा में बोल रहे थे।
कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. पापरीकर, शहर अध्यक्ष डॉ. दर्शन सिंह, ग्रामीण अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर, अशोक शर्मा, विधायक प्रघुम्न सिंह तोमर, विधायक लाखन सिंह, विधायक इमरती देवी, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, रामवरन सिंह गुर्जर, प्रेमा देवी गुर्जर, सुरेन्द्र शर्मा, निगम में नेता प्रतिपक्ष शम्मी शर्मा, डॉ. उमा सेंगर, विधायक रामनिवास रावत, पूर्व विधायक भगवान सिंह यादव, बृजेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, रश्मि पवार, महेन्द्र सिंह गुर्जर, रघुराज कंषाना, साहब सिंह गुर्जर एवं गिर्राज दण्डोतिया आदि मंचासीन थे।
सभा को संबोधित करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने जो ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है उसे मैंने चुनौती के रुप में लिया है और उस पर खरा उतरने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा हूं। घर-घर में उजाला पहुंचाना मेरा दायित्व है। मेरे पूज्य पिताजी ने ग्वालियर चंबल संभाग में विकास की अधोसंरचना को रखा, जिसे मैं आगे बढ़ा रहा हूं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र की गलियों में मोटे तार नए खम्बों पर लगाए जा रहे हैं। ग्वालियर में 12 नए सबस्टेशन बनेंगे तथा 1150 किमी लंबी बिजली लाइन डाली जाएगी। साथ ही 1160 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि बिजली सुधार के साथ सूचना प्रौघोगिकी के लिए 30 करोड़ रुपये मंजूर करवाए हैं। श्री सिंधिया ने विश्वास दिलाया कि आने वाले रेल बजट में ग्वालियर को अनेक सौगातें दिलाने का प्रयास करुंगा। इस मौके पर श्री सिंधिया का एक क्विंटल भारी पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मुन्नालाल गोयल, सुनीता वीरेन्द्र यादव, जेएच जाफरी, इस्माईल खां पठान, बाल खाण्डे, केशव मांझी, देवेन्द्र तोमर आदि मौजूद थे।