जबलपुर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2024 परीक्षा के अंतिम परिणाम में जबलपुर निवासी कु. शिवानी तिवारी ने 294 रैंक प्राप्त किया है। कु. शिवानी तिवारी के पिता सतीश तिवारी थाना विजय नगर में आरक्षक के पद पर पदस्थ है।

शिवानी ने स्कूली शिक्षा सेन्ट एलायशिस स्कूल से तथा स्नातक की पढाई माता गुजरी कालेज से की तथा सेल्फ स्टडी कर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी करते हुए सफलता प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा कु. शिवानी तिवारी को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के दौरान एवं साक्षात्कार हेेतु मार्गदर्शन दिया गया था।

यूपीएससी में चयनित होने पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं रक्षित निरीक्षक जय प्रकाश आर्य, थाना प्रभारी विजय नगर वीरेन्द्र सिंह पवार की उपस्थिति में कु. शिवानी तिवारी के पिता आरक्षक सतीश तिवारी को पुष्पगुच्छ देते हुए सम्मानित करते हुए जबलपुर पुलिस एवं मध्य प्रदेश पुलिस की ओर से शुभकामना दी।

यूपीएससी परीक्षा में शानदार सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक ने बधाई देते हुए कहा कि दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने कु. शिवानी तिवारी को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि तक पहुंचाया है। यह सफलता कु. शिवानी तिवारी एवं शिवानी के परिवार के अटूट समर्पण और प्रयास का परिणाम है।