दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह से दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 5 बहनें शामिल है, तो वहीं 8 और 10 साल के दो बच्चों की जान चली गई है. जानकारी के अनुसार, यह हादसा मंगलवार सुबह 11 बजे हुआ.

पूरा परिवार बांदकपुर से जागेश्वर धाम के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहा था. हादसा बनवार चौकी क्षेत्र के महादेव घाट के पास हुआ. जबलपुर का भीटा फुल गांव का परिवार जागेश्वर धाम के दर्शन के बाद वापस लौट रहा था. तभी बोलेरो पुल से नीचे गिर गई. बोलेरो में 15 लोग सवार थे. इनमें से 6 लोगों ने वहीं मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दो बच्चों दमोह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

हादसे की सूचना पर पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा. स्थानीय लोगों की मदद से 5 अन्य घायलों को दमोह जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उन्हें ग्रीम कॉरिडोर बनाकर दमोह से जबलपुर पहुंचाया गया है.

कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि महादेव घाट पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक पुल बना है. इस पुल के एप्रोच रोड पर आते ही बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, गाड़ी तेज स्पीड के कारण अनियंत्रित हुई. वहीं एसपी श्रुतिकीर्ति सोमवंशी ने कहा- प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि जिस टर्न पर एक्सीडेंट हुआ, वह खतरनाक मोड़ है. कुछ स्ट्रक्चरल प्रॉब्लम भी हो सकती है. गाड़ी की स्पीड भी ज्यादा थी. सड़क पर पहियों के निशान मिले हैं.

पुलिस के मुताबिक, जबलपुर के भीटा फुलर गांव के परिवार के सदस्य जबलपुर के ही कटंगी स्थित राजघाट पौड़ी गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे. जहां से वे सभी दर्शन के लिए बांदकपुर धाम पहुंचे थे. लौटते समय ये भीषण सड़क हादसा हो गया. मरने वालों में पांच महिलाएं बहने थे. वहीं दो बच्चों की मौत हो गई है.