दतिया । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के दूरस्थ ग्राम बसई पहुंचकर कई सौगातें दी। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद डाॅ. भागीरथ प्रसाद भी मौजूद रहे। जनसम्पर्क मंत्री द्वारा बसई गांव में चैराहे पर समारोह में 11.18 करोड़ लागत के बडौरा तिराहे से पिछोर तक की सड़क का शिलान्यास किया।
मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि बसई क्षेत्र हमारी प्राथमिकता में है। यहां सड़के अच्छी हो, पेयजल की उपलब्धता हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसान के कल्याण हेतु कृत संकल्पित है। एक रूपये किलो गेंहूँ, चावल, नमक के बाद अब आदिवासी परिवार की महिलाओं को एक हजार रूपये प्रतिमाह की राशि दी जायेगी। जिससे वह बच्चों को पौष्टिक भोजन खिला सके। क्षेत्रीय सांसद डाॅ. भागीरथ प्रसाद ने कहा कि जनसम्पर्क मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने विकास की गंगा वहाई है जिसमें सबसे ज्यादा काम बसई क्षेत्र में हुए है। उन्होंने कहा कि मैने स्वयं बसई गांव को गोद लिया है। इससे हर विभाग की योजना से बसई गांव के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि 15 लाख की लागत से बसई में सामुदायिक भवन बनाया गया है जिसका भी लाभ गांव को मिलेगा। उन्होंने शिलान्यास के लिए सभी को शुभकांमनाए दी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विपिन गोस्वामी ने दतिया में जनसम्पर्क मंत्री के प्रयासों से कराए गए कार्यो का उल्लेख किया। कार्यक्रम में श्रीमती मंजूशा खरे, महेश लोधी, वीर सिंह यादव, जीतू कमरिया, सतीश यादव, रामजी यादव, सरपंच श्रीमती नेहा सहारिया, संजू शांडिल्य, सुमित गुप्ता, वीरेन्द्र राजपूत आदि उपस्थित रहे।
200 महिलाओं को विशेष पोषण आहार के प्रमाण-पत्र वितरित
जनसम्पर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र द्वारा मध्यप्रदेश शासन की पौष्टिक आहार योजना के तहत् 200 महिलाओं को एक-एक हजार रूपये की मासिक सहायता राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि अब आदिवासी परिवार की एक महिला के नाम प्रत्येक माह एक-एक हजार रूपये की राशि आयेगी। इससे अपने बच्चों को हरी, सब्जी, दूध, फल अवश्य खिलाये। इस दौरान जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण हीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, सहायक जीवनलाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।