ग्वालियर । भारतीय आध्यात्मिक शक्ति के अविरल प्रवाह से ग्वालियर जिले का ग्रामीण अंचल सराबोर हो गया। सनातन संस्कृति के प्रणेता और भारत को राष्ट्रीय एकता के सूत्र में पिरोने वाले आदि गुरू शंकराचार्य की प्रतिमा निर्माण के लिये धातु संग्रहण और जन जागरण के उद्देश्य से निकली “एकात्म यात्रा” गुरूवार को जिले के ग्रामीण अंचल में पहुँची।
उज्जैन से शुरू हुई इस एकात्म यात्रा के साथ महामण्डलेश्वर स्वामी प्रणवानंद जी महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी राधे-राधे जी महाराज और इस यात्रा के प्रभारी एवं राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक सहित अन्य संतजन यात्रा के साथ चल रहे थे। गुरूवार को एकात्म यात्रा ने शीतला माता मंदिर तिराहे से जिले के ग्रामीण अंचल में प्रवेश किया। यहाँ से यह यात्रा नौगाँव, सांतऊ, अमरोल, चकशीतलपुर व भागीरथ का पुरा होते हुए चीनौर पहुँचीं। जहाँ पर यात्रा के तहत जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके बाद यात्रा घरसोंदी, छीमक, महाराजपुरा व बारोल होते हुए डबरा के स्टेडियम में पहुँची और वहाँ पर जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुई। इसी क्रम में एकात्म यात्रा डबरा से लोहगढ़, जतरथी, झाड़ोली व करियावटी होते हुए भितरवार पहुँची और यहाँ पर जन संवाद कार्यक्रम हुआ।
एकात्म यात्रा ने धूमेश्वर पहुँचकर रात्रि विश्राम किया। एकात्म यात्रा का अमरौल व चीनौर में ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इसके अलावा मार्ग में पड़ने वाले अन्य गाँवों व कस्बों में भी यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। एकात्म यात्रा के स्वागत के लिये जगह-जगह वंदनवार बनाए गए थे। बड़ी संख्या में महिलायें और बालिकायें सिर पर मंगल कलश धारण किए हुए यात्रा के आगे-आगे चलीं। साथ ही मार्ग में पुष्प वर्षा और हरि कीर्तन के साथ “एकात्मय यात्रा” का भव्य स्वागत किया गया।
एकात्म यात्रा का शीतला माता मंदिर तिराहे से जिले के ग्रामीण अंचल में प्रवेश करने पर विधायक भारत सिंह कुशवाह, जिला अंत्योदय समिति के उपाध्यक्ष बज्जर सिंह गुर्जर व वीरेन्द्र जैन ने यात्रा की अगवानी की। साथ ही अपने सिर पर पादुका व कलश धारण किए। एकात्म यात्रा के संभागीय प्रभारी राजेश सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव, यात्रा के समन्वयक हरीश मेवाफरोश तथा सर्वश्री जितेन्द्र सिंह रावत, जवाहर सिंह रावत, सूर्यभान सिंह पवैया, नगर पालिका डबरा की अध्यक्ष श्रीमती आरती मौर्य, जनपद पंचायत डबरा की अध्यक्ष श्रीमती सीमा परिहार, नगर पालिका भितरवार की अध्यक्ष श्रीमती कमलेश यादव व संत रामदास त्यागी, कप्तान सिंह सहसारी सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण इस यात्रा में शामिल हुए।
डबरा में हुए जन संवाद कार्यक्रम में वीरेन्द्र जैन व चीनौर में राजेश दुबे ने संकल्प पत्र का वाचन कराया। यात्रा में डबरा की एसडीएम श्रीमती शीतला पटले, एसडीएम झाँसी रोड़ राघवेन्द्र पाण्डेय व एसडीएम भितरवार इकबाल मोहम्मद भी शामिल हुए। डबरा के जन संवाद कार्यक्रम में धूमेश्वर के महंत अनिरूद्ध वन तथा फादर जोसेफ, हाफिज जाकिर हुसैन सहित अन्य धर्मगुरू मंचासीन थे। इस दौरान जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक सुशील बरूआ व जिला समन्वयक श्री मुनेन्द्र शेजवार भी सम्पूर्ण यात्रा के दौरान मौजूद रहे।

आदि शंकराचार्य के बोध एवं आत्म ज्ञान की भूमि है मध्यप्रदेश
महामण्डलेश्वर प्रणवानंद जी महाराज ने जन संवाद में मौजूद विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश आदि शंकराचार्य के बोध एवं आत्म ज्ञान की भूमि है। आदि शंकराचार्य ने अद्वैत दर्शन के माध्यम से पूरी दुनिया को बताया कि सभी प्राणियों में एक ही चेतना होती है। उन्होंने ज्ञान की इस चेतना को फैलाने के लिये देश के चारों कोनों में मठों की स्थापना की। स्वामी प्रणवानंद जी ने कहा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने समाज की एकता के प्रयोजन के उद्देश्य से एकात्म यात्रा का आयोजन कराया है। इस यात्रा के माध्यम से संग्रहीत की जा रही धातु और मिटटी से आदि शंकराचार्य की मूर्ति का आधार तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट की अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित होने जा रही है।
महामण्डलेश्वर श्री राधे-राधे महाराज ने कहा कि एकात्म भाव को जन-जन तक पहुँचाने के पुनीत उद्देश्य को लेकर एकात्म यात्रा मध्यप्रदेश के सभी जिलो में पहुँच रही है। उन्होंने आदि गुरू शंकराचार्य के जीवन वृत पर विस्तार से प्रकाश डाला।

सर्वधर्म समभाव की बही सरिता
ग्रामीण अंचल में एकात्म यात्रा के पहुँचने पर सर्वधर्म समभाव के सजीव दर्शन हुए। भितरवार के एसडीएम जनाब इकबाल मोहम्मद ने अमरोल में एकात्म यात्रा की अगवानी की और अपने सिर पर पादुकायें धारण कर यात्रा में शामिल हुए। इसी तरह डबरा के जनसंवाद कार्यक्रम में मुस्लिम धर्मगुरू मंचासीन थे। इसके अलावा मुस्लिम, जैन व इसाई धर्मावलम्बियों ने अपने हिंदू भाईयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर यात्रा का भव्य स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *