ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां जनसुनवाई के दौरान एक युवक ने अपनी पत्नी से तलाक के बदले 10 लाख रुपये मुआवजे की डिमांड कर दी. युवक का कहना है कि वह अपनी पत्नी को घर पर ही रखना चाहता है, लेकिन अगर पत्नी ही रिश्ता तोड़ना चाहती है तो उसे इसके बदले आर्थिक हर्जाना देना होगा.

दरअसल, सुलतान खान नामक युवक, जो इस्लामपुरा थाना बहोड़ापुर का निवासी है, जनसुनवाई में पहुंचा. उसने अधिकारियों को एक लिखित आवेदन सौंपा. आवेदन में सुलतान ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध हैं. इस वजह से वह तलाक की मांग कर रही है. युवक का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को समझाने की हर संभव कोशिश की. लेकिन वह अपने प्रेमी के दबाव में तलाक लेना चाहती है. सुलतान ने यह भी बताया कि पत्नी के प्रेमी ने उसे धमकी दी है कि अगर उसने अपनी पत्नी को तलाक नहीं दिया, तो उसे जान से मार दिया जाएगा. पत्नी पीड़ित सुलतान ने यह भी बताया कि वह लगातार मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रहा है.

फिलहाल युवक अपने वैवाहिक जीवन को बचाने की कोशिश में जुटा है, लेकिन पत्नी के इरादे और प्रेमी की धमकी मामले को और भी गंभीर बना रही है. इस संबंध में बहोड़ापुर क्षेत्र की सीएसपी किरण अहिरवार का बयान भी सामने आया है, उन्होंने कहा कि युवक द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो भी कानूनी प्रक्रिया बनती है, उसके तहत कार्रवाई की जाएगी.

इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है. पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में निष्पक्ष जांच करेंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.