उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी की जूता चुराई की रस्म के दौरान दूल्हे और दुल्हन के परिवार के बीच विवाद हो गया, जो बाद में मारपीट में बदल गया। यह मामला खास तौर पर रुपये को लेकर हुआ था, और इसने सभी को चौंका दिया। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
जूता चुराई की रस्म पर विवाद
आपको बता दें कि यह घटना थाना नजीबाबाद के गढ़मलपुर गांव में हुई। दूल्हे साबिर ने बताया कि जूता चुराई की रस्म के दौरान उनकी साली ने 50 हजार रुपये की मांग की थी, जबकि दूल्हे ने उसे शुरुआत में 500 रुपये दिए। फिर भी मामला नहीं सुलझा, तो दूल्हे ने 5 हजार रुपये दे दिए। इस पर दुल्हन के परिवार ने दूल्हे को भिखारी कह दिया, और यही शब्द विवाद का कारण बना।
मारपीट और बंधक बनाने का आरोप
इस कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही लड़ाई-झगड़े में बदल गई। दूल्हे ने आरोप लगाया कि दुल्हन के परिवार ने उसे और उसके परिजनों को कमरे में बंद कर मारपीट की। वहीं, दुल्हन के भाई ने दूल्हे के परिवार पर यह आरोप लगाया कि दूल्हे के परिवार ने उनकी बेटी के दहेज में दी गई सोने की चीजों को हल्का बताया, और यह कहा कि यह टूटकर जल्द ही खराब हो जाएगा।
मौके पर पहुंची 112 पुलिस
घटना के बाद लड़की पक्ष ने पुलिस को सूचना दी। डायल 112 के माध्यम से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने दोनों परिवारों के बीच समझौता कराकर मामले को शांत किया। यह घटना उस समय हुई जब शादी के दौरान होने वाली खुशी के पल विवाद और मारपीट के कारण खटास में बदल गए। हालांकि, पुलिस ने मामले का हल निकालने में भूमिका निभाई और दोनों परिवारों के बीच समझौता कराया।