पटना। मंगलवार की देर रात पटना-मोकामा मेमू ट्रेन में मंगलवार की देर रात एक बजे के करीब भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ट्रेन की चार बोगियां जल कर खाक हो गई। वो तो गनामत रही कि ट्रेन मोकामा स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर चार पर शंटिंग में खड़ी थी और उसमें कोई भी यात्री सवार नहीं था नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि ट्रेन 5:50 शाम में दानापुर से खुलकर रात में 10:30 बजे मोकामा पहुंची थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रेन के भीतर अलाव सेंकने को आग लगने का कारण बताया है।
मोकामा पर खड़ी ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग फेलती गई और 4 बोगियों को अपनी चपेट में ले लिया और फिर आग यूनिट इंजन तक भी जा पहुंची। आग लगने के काफी देर तक दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंचा। रेलवे सूत्रों के मुताबिक ये आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने ठंड से बचने के लिए ट्रेन के अंदर आलाव जला रखा था, जिसके बाद आग लग गई। घटना के बाद स्थानीय रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।कोहरा ज्यादा होने की वजह से दमकल दस्ते के देर से पहुंचने पर मौजूद यात्रियों में रोष देखने को मिला। शाम 5:50 दानापुर से निकल कर रात में 10:30 बजे मोकामा पहुंची यह ट्रेन बुधवार की सुबह पटना के लिए रवाना होती।