रायपुर । राजधानी रायपुर से हत्या का मामला सामने आया है, जहां कबीर नगर थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम प्रिंस सिंह है, जिसकी हाल ही में शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने अपनी 22 वर्षीय पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी।
कबीर नगर थाना पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में प्रिंस सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।