भोपाल। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अवकाश संबंधित आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के मुताबिक राज्य में 1 मई से 15 जून तक स्टूडेंट्स के लिए और 1 मई से 31 मई तक टीचर्स के लिए ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान करीब 45 दिन तक स्कूल बंद रहेंगे।
बताया जाता है कि हर राज्य का शिक्षा बोर्ड अपने हिसाब से गर्मियों की छुट्टियों का एलान करता है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश स्कूली शिक्षा विभाग ने राज्य में स्टूडेंट्स के लिए गर्मियों की छुट्टियों के लिए डेट्स की घोषणा कर दी है। यह छुट्टियां राज्य में सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों पर एक साथ लागू होगा।
मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड के मुताबिक, स्टूडेंट्स ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से शुरू हो जाएंगे। इसके बाद सभी स्कूल 15 जून 2025 तक बंद रहेंगे। इस दौरान पढ़ाई से संबंधित सभी गतिविधियां बंद रहेंगी। स्टूडेंट्स के अलावा टीचर्स के लिए भी ग्रीष्कालीन अवकाश की डेट्स की घोषणा की गयी है। टीचर्स के लिए गर्मियों की छुट्टियां 1 मई से शुरू होकर 31 मई 2025 तक जारी रहेंगी।