मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में बुधवार (2 अप्रैल) की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं. डीजीपी कैलाश मकवाना ने बताया कि मुठभेड़ बिछिया थाना इलाके में हुई. घटनास्थल से एक एसएलआर राइफल, एक साधारण राइफल, वायरलेस सेट और कुछ डेली यूज वाली चीजें बरामद की गईं. अब सुरक्षाबल के जवान अन्य नक्सलियों की तलाश में जुटे हुए हैं. दोनों महिला नकस्लियों पर 14-14 लाख रुपये का इनाम था.

सीएम मोहन यादव ने बताया कि मंडला जिले मारी गईं इन महिला नक्सलियों का नाम प्रतिमा और ममता था, जिन पर 14-14 लाख रुपये का इनमा रखा गया था. पुलिस ने आतंक के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए इन्हें ढेर कर दिया. देनों के पास से हथियार भी बरामद हुए.

सीएम मोहन यादव ने बताया है कि पूरी कोशिश की जा रही है कि मध्य प्रदेश के किसी भी इलाके में नक्सली न बचे. इसके लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. बीते एक साल में 10 से ज्यादा नक्सलियों को मुठभेड़ में मार दिया गया है. खास बात यह है कि हमारे पुलिस बल के किसी सदस्य की क्षति नहीं हुई है. मेरे अपने पुलिस बल के जवानों को बधाई.