फिल्म जगत से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। जहां, सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद मुंबई-नागपुर हाईवे पर कार का एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें वे घायल हो गईं. उनके करीबी बता रहे हैं कि कल यानी 24 मार्च को सोनाली का एक्सीडेंट हुआ था। लेकिन ज्यादा चिंता की बात नहीं है। अच्छी खबर ये है कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है। सोनू सूद ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि उनकी पत्नी की गाड़ी का एक्सिडेंट हुआ था, मगर शुक्र की बात ये है कि सोनाली हादसे में बाल बाल बच गई हैं।

ये है पूरा मामला
आपको बतादें कि नागपुर में ही 24 मार्च को सोनाली सूद के साथ हादसा हुआ था। कार में सोनाली सूद, उनकी बहन का बेटा और एक महिला थी। वहीं, मिली जानतकारी के अनुसार सोनाली की कार एक ट्रक से टकरा गई थी, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई। फिलहाल सोनाली नागपुर में है। उनका इलाज चल रहा है। सूत्र ने बताया कि सोनू सूद को जैसे ही दुर्घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत अपनी पत्नी के पास पहुंचे और कल रात से ही नागपुर में हैं।

अभिनेता के प्रवक्ता ने की खबर की पुष्टि
अभिनेता के प्रवक्ता ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हां, सोनाली का एक्सीडेंट हुआ है। सोनू फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं।’ अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने बताया कि सोनाली और उनके भतीजे को निगरानी में रखा गया है और अगले 48-72 घंटों तक उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा। सोनाली की बहन के लिए कहा गया कि उन्हें कोई चोट नहीं आई और वे केवल मामूली रूप से घायल हुई हैं।