भोपाल । राजधानी के ऐशबाग थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान हेमा राजपूत के रूप में हुई है, जो प्राइवेट जॉब करती थी और अकेले रहती थी।

पंखे से लटककर की आत्महत्या
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 1 बजे मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि हेमा ने अपने घर में पंखे से फांसी लगा ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पति की मौत के बाद अकेले रह रही थी हेमा
हेमा के परिवारवालों ने बताया कि तीन साल पहले सड़क दुर्घटना में उसके पति की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद से वह अकेले रह रही थी और मानसिक रूप से परेशान रहती थी। हालांकि, आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पुलिस कर रही जांच
पुलिस को मौके से हेमा का मोबाइल फोन मिला है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह तलाशने के लिए परिजनों और दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।