ग्वालियर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां नवविवाहिता ने शादी के बाद पहली होली पर मायके आते ही आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पूरा मामला माधौगंज थाना क्षेत्र का है। मृतिका के परिजनों का कहना है कि होली की शाम पति से फोन पर बहस होने के बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। सूचना देने के बाद भी उसका पति और ससुराल पक्ष के लोग अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए।

दरअसल, अलका चौरसिया राजस्थान के धौलपुर केन्द्रीय विद्यालय में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थी। बीते 14 फरवरी 2025 को उसकी शादी टाटा लाइफ इंश्योरेंस में कार्यरत भोपाल के धीरज चौरसिया से हुई थी। शादी के बाद पहली बार अलका ग्वालियर अपने मायके आई हुई थी। कल (शुक्रवार) को घर के कमरे में वह फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली आनन-फानन में परिजन उसे JAH हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं मृतिका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही अलका को ससुराल पक्ष की ओर से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। घटना से कुछ देर पहले ही अलका और धीरज की फोन पर बहस हुई थी। जिसके बाद उसने सुसाइड कर लिया। पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के इंतजार में है। मृतिका के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। ससुराल पक्ष से भी पूछताछ की जाएगी।