ग्वालियर । मप्र के ग्वालियर जिले के जयारोग्य अस्पताल समूह की KRH यूनिट में आग लग गई। एसी फटने से KRH की महिला लेबर यूनिट में आग लगी। इसमें 16 मरीज थे भर्ती, साथ ही आसपास के वार्डों में 100 से ज्यादा मरीज भर्ती थे।

हादसे के बाद सभी मरीजों को सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में शिफ्ट किया गया। आग लगने की सूचना पर अस्पताल अधीक्षक समेत पुलिस और इमरजेंसी स्टाफ को भी बुलाया गया। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद वार्ड की खिड़कियां तोड़कर मरीजों को बाहर निकाला गया। सभी मरीज सुरक्षित बताए जा रहे हैं।