नई दिल्ली । एक आम नाश्ता जिंदगी के लिए खतरे की घंटी बन जाएगा, ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा। ब्रिटेन के 39 साल के डेस लॉन्गस्टाफ के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। बेकन और सॉसेज सैंडविच खाते वक्त उनके गले में अजीब सी रुकावट महसूस हुई, जो मामूली दिक्कत लग रही थी। मगर ये परेशानी इतनी बड़ी थी कि इसके बाद उनकी जिंदगी ही बदल गई। डेस पेशे से एक लैंडस्केप कॉन्ट्रैक्टर हैं। उन्होंने अपनी तकलीफ को डॉक्टरों को बताया, जिसके बाद पता चला कि उन्हें चौथे स्टेज का ईसोफैगस एडिनोकार्सिनोमा नाम का खतरनाक कैंसर है, जो उनके लीवर तक फैल चुका है। ये सुनते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

ऐसे सामने आया खतरनाक सच

बेकन और सॉसेज सैंडविच खाने को दिया। खाते वक्त सैंडविच उनके गले में फंस गया और ढेर सारा पानी पीने के बाद भी नीचे नहीं गया। डेस ने याद करते हुए बताया, “मुझे लगा कि मैं दम घुटने से मर जाऊंगा।” उन्होंने इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया, मगर जब खून की उल्टी और मल में खून दिखने लगा तो वो फौरन अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने जब जांच की तो उनके गले के निचले हिस्से में 35 सेंटीमीटर का ट्यूमर मिला। ये खबर सुनते ही उनकी उम्मीदें टूट गईं।

12 महीने की जिंदगी का अल्टीमेटम

डेस को उम्मीद थी कि कीहोल सर्जरी के जरिए ट्यूमर हट जाएगा, मगर स्कैन में पता चला कि कैंसर पहले ही उनके लीवर तक फैल चुका है। डॉक्टरों ने उन्हें महज 12 महीने की जिंदगी का वक्त दिया। डेस ने अब जर्मनी में एक खास इलाज के लिए कदम बढ़ाया है। उनकी मां ट्रेसी ने फंडरेजर अभियान शुरू किया है, जिसमें अब तक 27 लाख से ज्यादा रकम इकट्ठा हो चुकी है। डेस को उम्मीद है कि जर्मनी में होने वाले इलाज की वजह से कैंसर को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है।

खास इलाज का तरीका

इस इलाज के जरिए डेस के लीवर में एक खास इंजेक्शन लगाया जाएगा, जो सिर्फ कैंसर वाली कोशिकाओं को निशाना बनाएगा। उनके गले के ट्यूमर की ब्लड सप्लाई रोककर उसे खत्म किया जाएगा और फिर ट्यूमर निकालकर पेट की परत को मजबूत किया जाएगा।