मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने यहां गांजे की बड़ी खेप बरामद की है, पुलिस ने करीब 30 क्विंटल से ज्यादा गांजा पकड़ा है, जो एक ट्रक में भरकर जा रहा था. पुलिस ने बताया कि नशे की इस खेप की कीमत करोड़ों में हैं. इसे चंबल अंचल में मादक पदार्थों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. पुलिस ने कुछ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जो इस गांजे को लेकर जा रहे थे.
मुरैना पुलिस को जानकारी मिली थी कि गांजे की बड़ी खेप होली के दिन लेकर जाने वाली है. वहीं होली होने की वजह से पुलिस ने पूरे जिले में चेकिंग अभियान चला रखा था. ऐसे में देर रात सवितापुरा के पास पुलिस को एक अज्ञात ट्रक दिखा, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया, पुलिस ने बताया कि गांजे को पशुआहार की बोरियों में भरकर रखा गया था, ताकि किसी को भी गांजे पर शक न हो. पुलिस ने जब गांजे का वजन कराया तो यह करीब 30 क्टिंल था. जो अलग-अलग पैकटों में भरकर रखा गया था. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए गांजे की कीमत 6 करोड़ 20 लाख रुपए मार्केट में है.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि यह गांजा उड़ीसा से लाया जा रहा था, जो दिल्ली की तरफ जा रहा था. लेकिन मुरैना में उससे पहले ही पुलिस ने गांजे को पकड़ लिया. फिलहाल ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है, क्योंकि इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए गोवंश के चारे के बीच गांजा छुपा रखा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांजे की तस्करी कर रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
माना जा रहा है कि यह गांजा उड़ीसा से आया था, जो दिल्ली पहुंचने वाला था. लेकिन उसके पहले ही इसे पकड़ा गया है. वहीं गांजे को पड़ने की कार्रवाई होने के बाद आसपास के जिलों में भी पुलिस अलर्ट पर हैं, क्योंकि त्योहारों पर नशे का कारोबार तेजी से बढ़ता है. ऐसे में पुलिस को फिलहाल बॉर्डर वाले जिलों पर एक्टिव रहने के लिए कहा गया है.