विदिशा: मध्यप्रदेश के विदिशा से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अज्ञात हमलावर ने बीजेपी नेता की पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात को सोमवार 12 से 1 बजे के बीच में अंजाम दिया गया है. मृतका रानी ठाकुर पूर्व में जनपद सदस्य रह चुकी थी, वहीं पति भी पूर्व सरपंच रह चुके हैं.

वारदात के समय पति रामविलास ठाकुर खेत पर गए हुए थे. घटना जेतपुरा गांव की है, बीजेपी नेता रामविलास ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वे सुबह खेत पर गए थे. जब दोपहर में घर लौटे, तो देखा कि उनकी पत्नी किचन में खून से लथपथ पड़ी हुई थीं. पत्नी के शव को देखर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे.

एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि घटना के समय घर पर रामविलास की 22 साल की बेटी भी मौजूद थी, जो वारदात से करीब 10 मिनट पहले नहाने गई थी. इसी दौरान अज्ञात हमलावर ने रानी ठाकुर की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है. मृतका रानी ठाकुर, रामविलास ठाकुर की दूसरी पत्नी थीं. करीब सात साल पहले उनकी पहली पत्नी की मौत के बाद उनका विवाह रानी से हुआ था. रामविलास के पहले विवाह से तीन बच्चे भी हैं.

हत्या की इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है. मौके पर डॉग स्कॉवड और फिंगरप्रिंट एक्सपेर्ट की टीम सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है. एएसपी का कहना है कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.