ग्वालियर। सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों के साथ पैरामिलेटरी फोर्स के डायरेक्टर जनरल की 3 दिन की कॉन्फ्रेंस शनिवार से टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में शुरु हो गई है। इस कॉन्फ्रेस में 250 से ज्यादा पुलिस अफसरों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ अफसर शनिवार को टेकनपुर पहुंच गए।
टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में होने जा रही ऑल इंडिया डीजी कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी 7 जनवरी की सुबह 8 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वायुसेना के एमआई-8 हेलिप्कॉप्टर से वे टेकनपुर पहुंचेंगे। शनिवार को कॉन्फ्रेंस की शुरुआत अकादमी में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने की। उनके साथ गृहराज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर व किरण रिजिजू भी आए हैं। 6 से 8 जनवरी को बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में आयोजित होने वाली डीजी कांफ्रेंस में दो दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे। प्रधानमंत्री आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की सभी तैयारियां पुख्ता की जा रही हैं। डीजीपी कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जनवरी को आएंगे और दूसरे दिन 8 जनवरी को दिल्ली रवाना होंगे।
यह पहला मौका है, जब पीएम मोदी दो दिन ग्वालियर में रुक रहे हैं। इस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी का जोर पुलिसिंग में टेक्नोलॉजी के उपयोग पर रहेगा। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुये ग्वालियर में जमीन से आसमान तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा का जिम्मा पीएमओ व आईबी के अधिकारियों के हाथों में है। पुलिस द्वारा जिले की नाकेबंदी कर दी गई है। होटल, धर्मशालाओं, लॉजों की पहली से ही निगरानी की जा रही है। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड की भी निगरानी बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियों की नजर भी जिले की हर गतिविधि पर है। प्रधानमंत्री का दो दिन का प्रवास बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में रहेगा, जिसके कारण पीएमओ के कई आला अधिकारी शहर में आ गए हैं। अस्थाई रूप से पीएमओ का दफ्तर टेकनपुर में अस्तित्व में आ गया है।
पीएमओ ने सुरक्षा इंतजामों से लेकर डीजी कांफ्रेंस की तैयारियों की कमान संभाल ली है। उनकी मदद राज्य, जिले के अधिकारी कर रहे हैं। तीन दिवसीय डीजी कांफ्रेंस को आईबी कॉर्डिनेट कर रही है। कांफ्रेंस में नाश्ते से लेकर लंच-डिनर व देशभर से आए पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक के रूकने की व्यवस्था आईबी के अधिकारियों के हाथों में है। पीएमओ इसकी मॉनीटरिंग कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *