छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अतरवाड़ा गांव में एक युवती ने शादी का झांसे से आहत जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान पूजा चंद्रवंशी (20) पिता गंगा प्रसाद चंद्रवंशी के रूप में हुई है। उपचार के दौरान छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार 2 मार्च को पूजा घर में अकेली थी, जब उसने जहर खा लिया। शाम को जब परिजन खेत से लौटे, तो उन्होंने उसे खून की उल्टियां करते देखा। तत्काल उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते नागपुर रेफर कर दिया गया। 9 मार्च को डॉक्टरों ने जब उसकी हालत में कोई सुधार नहीं देखा, तो उसे छिंदवाड़ा वापस भेज दिया। कल देर रात जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतका ने अस्पताल में मौत से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने योगेश चंद्रवंशी नाम के युवक पर शादी का झांसा देकर शादी नहीं करने का आरोप लगाया। बताया कि आरोपी ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। वीडियो में पूजा ने कहा कि योगेश ने दूसरी शादी कर ली, इसलिए मैं अपनी जान दे रही हूं।
पूजा के भाई ने आरोप लगाया कि बीजागोरा निवासी योगेश चंद्रवंशी ने पहले शादी का वादा किया, लेकिन वह पहले से शादीशुदा था। इस धोखे और मानसिक प्रताड़ना से आहत होकर पूजा ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कुंडीपुरा थाना प्रभारी मनोज बघेल ने बताया कि युवती की मौत के बाद मर्ग कायम कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया जारी है।