श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ग्वालियर ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के एसडीओ (SDO) को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बिलों के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी गई थी।वहीं कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कंप मचा है।
घर पर की EOW ने कार्रवाई
पीडब्ल्यूडी के एसडीओ के घर पर ईओडब्ल्यू ने छापेमार कार्रवाई की है। जिले के विजयपुर के पीडब्ल्यूडी के एसडीओ देवदत्त शर्मा को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी एसडीओ ने विभाग के ठेकेदार देवेंद्र धाकड़ से बिलों कॉल का भुगतान करने के एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
ठेकेदार रिश्वत की पहली किस्त 25 हजार देने उसके घर पहुंचे थे, तभी ईओडब्ल्यू ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। समाचार के लिखे जाने तक ईओडब्ल्यू टीम की कार्रवाई जारी थी। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार के विभिन्न अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।